दशहरा पर रिलीज होने जा रही संपूर्ण पारिवारिक क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

मुंबई: भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी के एक्शन स्टार नायक व गायक सूरज सम्राट की पहली भोजपुरी फिल्म का ऑडियो, वीडियो, सैटेलाइट राइट बीफोरयू ने हाल ही के दिनों में बड़े पैमाने पर खरीद कर भोजपुरी में एक अलग रास्ता लोगों को दिखाया है, जिसका ट्रेलर यूट्यूब के बीफोरयू भोजपुरी चैनल पर उपलब्ध है। जिसे लोगों ने देखा तो सराहना करते थकते नहीं। एक तरफ सूरज सम्राट भी बहुत खुश हैं कि लोग उनकी पहली फिल्म में ही उनके मेहनत की तारीफ करते नहीं थकते हैं। इसी बीच मधुर संबंध के साथ सूरज सम्राट और बीफोरयू का शेरावाली के जय जय बोलल करा रिलीज हुआ है, जिसे मधुर आवाज में सूरज सम्राट व सुकन्या सुरभि ने सजाया है। इसके अलावा हमरो के घुमा दीं सईंया, कब बेटा के सरधा पूरईबू ए माई, भभुआ के मेला में भीड़ बड़ी होला शामिल है। सूरज सम्राट ने नवरात्रि की बधाई देते हुए अपने दर्शकों से अपील किया है कि वे उनके द्वारा गाये हुए गानों को देखें व सुनें। वे हमेशा दर्शकों के लिए कुछ अलग व साफ-सुथरा ही मनोरंजन करते रहेंगे, साथ ही शुभकामनाओं के साथ हाथ जोड़ कर प्रार्थना भी किये कि भोजपुरी में बदलाव का समय आ गया है, वह काम बीफोरयू भोजपुरी चैनल व फ़िल्म अर्धांगिनी ने शुरू कर दिया है। अक्टूबर महीने में अर्धांगिनी जब रिलीज हो रही है तो उसे आप लोग अपना भरपूर प्यार दें तथा सपरिवार देखें। सम्राट ने बीफोरयू भोजपुरी के साथ साथ निर्देशक सूरज राजपूत व पॉलीवुड सिनेमा के संपादक संजय कुमार के साथ फिल्म के सभी सदस्य व टीम को दिल से धन्यवाद दिया है, जो लोग उनके साथ खड़े रहे और उनकी बदौलत को इतनी बड़ी सिनेमा कर पायें।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

782 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *