दहसत मैं ज़िन्दगी जी रहे ये लोग क्लिक करें और जाने।
NTL पटना:- पटना के राजस्थान होटल फ्रेजर रोड में मुजफ्फरपुर व्यवसाय प्रमोद कुमार दुधेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया प्रमोद कुमार दुधेवाला का पूरा परिवार अपनी हत्या को लेकर दहशत की जिंदगी जी रहा है मुजफ्फरपुर के नामी अपराधी बृजेश सिंह, नवीन शारदा, अभय शारदा, अनिल महतो एवं अन्य अपराधियों द्वारा व्यापारी प्रमोद कुमार दुधेवाला एवं उनकी पत्नी आराधना देवी का मेरे निवास स्थान से जबरजस्ती उठा कर सड़क के माध्यम से अपराधियो ने अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया वंहा मेरे और मेरे पत्नी के साथ बृजेश सिंह और उनके साथियों ने बहुत मारपीट अभद्र व्यवहार जान मारने की कोशिश और छेड़खानी किया बृजेश सिंह एवम उनके साथियों द्वारा हमदोनों पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर एक सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया और बाद में हमारे निवास स्थान पर आकर मकान को और दुकान को तोड़कर कब्जा कर सारे कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया और फिर तब जाकर हमदोनो पति-पत्नी को मुक्त किया और धमकाया कर जान मारने की धमकी भी दी मेरा घर मुजफ्फरपुर के सरैयागंज सिकंदरपुर रोड पर स्थित है । प्रमोद कुमार दुधेवाला की दुकान श्रीराम ऑटो मोबाइल के नाम से है उसका भी समान बृजेश सिंह और उनके साथियों ने तोड़फोड़ कर लूट लिया ।बृजेश सिंह और उनके साथियों ने मेरे पत्नी आराधना देवी के साथ छेड़खानी भी की जिसके बाद से आराधना देवी पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया जिनको आस पास के लोगो द्वारा बचाया गया । आगे प्रमोद कुमार दुधेवाला ने बताया कि उसके बाद हमलोगों ने मुजफ्फरपुर टाउन थाना, DSP, सिटी SP, SSP, आईजी डीआईजी, ADG, ह्यूमन राइट्स, चीफ सेक्रेटरी, विजिलेंस, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री को अपनी जान बचाने की गुहार लगाई और न्याय दिलाने के लिएआवेदन दिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और अपराधी मुजफ्फरपुर में खुलेआम घूम रहे हैं । बृजेश सिंह और उनके साथियों द्वारा लगातार मुझे और मेरे परिवार को बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है और बिहार छोड़कर भागने का भी दवाब इनके द्वारा बनाया जा रहा है । अभी हम पूरे परिवार के साथ लुक छुप कर अपने परिजन के यंहा रहे हैं और अपनी जान बचा रहे हैं । लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रजेश सिंह और उनके साथी सीबीआई के कई संगीन केस में भी चार्जशीटेंट हैं इसके बावजूद ये लोग मुजफ्फरपुर शहर में खुलेआम घूम रहे हैं और मुझे तो ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन से भी ज्यादा दबंग बृजेश सिंह इनके साथ ही हैं क्योंकि प्रशासन में मुजफ्फरपुर से लेकर पटना के मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बावजूद भी अपराधियों का बाल बांका नहीं हो रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि उनको प्रशासन का कोई भय भी नही है और हमे हर वक्त अपने और अपने परिवार का जान जाने या भय सता रहा है कि बृजेश सिंह उनके साथी द्वारा कही मेरा और मेरे परिवार की हत्या न कर दी जाए हमारी गुजारिश है कि मुख्यमंत्री जी इस मामले को अपने संज्ञान में लें और अपराधियों को सजा दिलाये और हमें सुरक्षा प्रदान करते हुए मुझे मेरी परिवार को भयमुक्त जीवन जीने का अवसर दें और मेरी जान बचाये । माननीय मुख्यमंत्री अपने 7 निश्चय में भय मुक्त समाज देने की बात करते है पर मेरे साथ जो हो रहा है उससे उनका 7 निश्चय इन अपराधियो के आगे फेल होता दिख रहा है । मैंने कई बार माननीय मुख्यमंत्री को भी ई मेल किया है पुलिस प्रशासन में व्हाट्सअप किया है 100 डायल में भी बात की है पर कुछ नही हो रहा है ना कोई जवाब आया है । यदि सरकार मेरे साथ न्याय नही करती है तो मै अपने पूरे परिवार के साथ पटना में धरना पर बैठ जाऊंगा । या तो सरकार मुझे न्याय दे या मुझे परिवार के साथ मरने के लिए धरना पर ही छोड़ दे ।
हस्ताक्षर
पति – प्रमोद कुमार दुधेवाला
पत्नी- आराधना देवी
पता – श्री राम ऑटोमोबाइल
सरैयागंज सिकंदरपुर रोड
मुजफ्फरपुर ( बिहार )
पिन – 842001
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार।
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
885 total views, 1 views today