दिन दहाड़े चोरो ने दिया घटना को अंजाम।
हजारीबाग। लोसिंगना थाना क्षेत्र में चोरों ने सोमवार दोपहर को भोलानाथ सहाय के साथ लूटपाट की। बता दें कि भोलानाथ सोमवार को करीब एक बजे के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पगमिल शाखा से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। उसी क्रम में पहले से ही घात लगाकर बैठे चोरों ने शख्स के ऊपर नजर रखे हुए थे। चोरों द्वारा भोलानाथ को बातों में उलझाने के लिये कहा गया कि आपके मफलर में गंदा लगा हुआ है। जब उन्होंने मफलर को देखा तो इसमें गंदा लगा हुआ था।उसको साफ करने के लिए वो नजदीक के चापाकल के पास अपना मफलर साफ करने लगे तभी चोरों ने मौका देखकर इनका थैला में रखा पैसा, दुकान का चाबी, पासबुक इत्यादि ले भाग निकले। घटना के बाद पुलिस प्रशासन बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
848 total views, 1 views today