दिव्यांग बच्चे भी करेंगे बिना मिट्टी के खेती क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: दिव्यांग बच्चों का विद्यालय पहला कदम में सेल्फ एड्वोकेसी के तहत CSR एक्टीविटी में एरिस ग्रीन कप आधुनिक पद्धति से बिना मिट्टी की खेती की जानकारी एरिस एग्रो लिमिटेड के सदस्यगणों ने दी।पहला कदम के लगभग 150 दिव्यांग बच्चों उनके अभिभावकों तथा संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल तथा समस्त शिक्षकगणों ने कृषि की इस नई तकनीक का बखूबी प्रशिक्षण लिया ।एरिस कंपनी के सीनीयर सेल्स ऑफिसर झारखण्ड चितरंजन प्रसाद ने बताया कि इस पद्धति के माध्यम से कम जगह तथा कम समय पर किस प्रकार खेती की जा सकती है ।डेमो के दौरान आलू,पालक,गोभी,धनिया , तथा फूलगोभी जैसी अनेक सब्जियों का डेमो दिखाया गया । केमिकल फ्री सब्जियों तथा फलों को इस तकनीक से मात्र 15 दिनों में अपने घरों तथा छत पर तैयार किया जा सकता है ।पहला कदम के बच्चों को सेल्फ़ एड्वोकेसी के तहत समय समय पर विविध प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण दिए जाते हैं ।जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में ये बच्चे भविष्य में अपनी आजीविका को सुचारु रूप से चला सकें तथा देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। पहला कदम विद्यालय को जगजीवन नगर में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा प्रदान की गई जगह में एरिस एग्रो लिमिटेड के सहयोग से अब विद्यालय के दिव्यांग बच्चे इस नई तकनीक की कृषी से खेती कर सकेंगे । इस आयोजन में एरिस सेल्स रिप्रेन्जेटेटिव सिकन्दर वर्मा, रमेश कुमार तथा पहला कदम के समस्त शिक्षकगण तथा अभिभावकगण मौजूद थे ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
494 total views, 1 views today