दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रध्वज बनाने की प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा।
धनसार(धनबाद)।स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं।स्कूल कॉलेज व छात्र छत्राओं में थोड़ी सी उत्सुकता बढ़ती ही जाती हैं।ऐसे तो हर भारतीय को इस दिन को लेकर बहुत ही गर्व महसूस होता हैं।कुछ ऐसी ही चहल पहल दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में देखने को मिला।धनसार में एक छोटे से जगह में ही यह स्कूल स्तिथ हैं।आज ऐक्टिविटी डे में पहला कदम के बच्चों के बीच हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई ।तकरीबन 50 बच्चों ने भाग लिया ।बच्चों ने तिरंगा बनाकर राष्ट्र के प्रति अपने देश प्रेम की भावना को प्रदर्शित किया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवल गिरि,द्वितीय स्थान रोनित पासवान,तथा तीसरा स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया ।आज इन सभी दिव्यांग बच्चों को राष्ट्र के संबंध में जानकारी दी गई ।सही में दिव्यांग बच्चें भी आम बच्चों से कम नहीं हैं।
714 total views, 2 views today