दीवाली के मौके पर गरीबों के लिए ये युवा नेता ने किया ये नेक काम क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:भाजपा नेता अमरेश सिंह ने एक दिया झारखण्ड के लिए जलाने की कि अपील की है।दीपावली के पूर्व भाजपा नेता अमरेश सिंह के द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक , सिटी सेंटर समेत कई अन्य चौक चौराहों पर रिक्शा चालकों एवं गरीबों को दीपक बाती उपहार स्वरूप वितरित किया गया और उनसे दीपावली के मौके पर दीपक जलाने की अपील की गई।मीडिया से बात करते हुए अमरेश सिंह ने कहा कि हमें उन घरों में दीप जलाना है जहां दिवाली की गरीबी के कारण मनाई नहीं जाती। देश का हर एक तबका जब दीपावली की खुशियों में शामिल होगा तभी दीपावली की असली खुशी मिल पाएगी। हमने लोगों से एक दिया अपने राज्य झारखंड के लिए भी जलाने की अपील की है ताकि हर ओर उजाला फैले जहां पहले से अंधेरा था।मौके संस्कार एक पाठशाला संस्था से जुड़े सदस्य संस्थापक अभिषेक सोनी,स्वयं सेवक बरमेश्वर यादव, लक्षमण सिंह,बेचू दत्तो,रजनीश सिन्हा,विकास गोस्वामी,सौरभ् ,पंकज,सुशांत सिंह इत्यादि मौजूद थे।
NATIONAL TODAY LIVE
1,228 total views, 3 views today