दुर्गापूजा हैं नजदीक,झरिया पुल चौड़ीकरण काम शुरू नहीं हुआ तो होगी भूख हड़ताल।
धनबाद।झारिया पुल के पास बुधवार की शाम चार बजे पुराना बाज़ार चैम्बर और बैंक मोड़ चैम्बर की एक संयुक्त बैठक झारिया पुल चौड़ीकरण को लेकर की गयी।जिसमे बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा,पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान,बैंक मोड़ चैम्बर सचिव प्रभात सरोलिया,पुराना बाज़ार चैम्बर सचिव अजय नारायण लाल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि पुराना बाज़ार चैम्बर और बैंक मोड़ चैम्बर ने गत 16 और 17 जून को झारिया पुल चौड़ीकरण को ले कर धरना दिया था।मगर आश्वासन के बाद भी आज करीब 3 महीना बीत जाने के बाद भी झारिया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हुआ।
आगामी 21 सितंबर से दुर्गापूजा शुरू होने को है।नगर निगम और जिला प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए,अगर झारिया पुल चौड़ीकरण का काम यताशीघ्र 2 से 4 दिन में शुरू नही हुआ।तो पुराना बाज़ार चैम्बर और बैंक मोड़ चैम्बर संयुक्त तत्वाधान में बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा,पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान,पुराना बाज़ार चैम्बर सचिव अजय नारायण लाल और बैंक मोड़ चैम्बर सचिव प्रभात सरोलिया के संयुक्त नेतृत्व में बैंक मोड़ और पुराना बाज़ार में सैंकड़ों व्यापारी दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
पुराना बाज़ार और बैंक मोड़ चैम्बर के संयुक्त बैठक में सुरेन्द्र अरोड़ा, सोहराब खान,अजय नारायण लाल,प्रभात सरोलिया,सुशील अग्रवाल,संदीप मुख़र्जी,भगवान लाल बर्णवाल आदि उपस्थित थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
647 total views, 3 views today