दुसरो को अपना खून देकर जान बचाते थे इरशाद आलम धनबाद PMCH ने उन्हें सम्मानित किया क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:धनबाद पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज द्वारा आज उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया जो रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं रक्तदान के क्षेत्र में जिले का मान बढ़ाया इसी कड़ी में हमारी संस्था मुस्लिम युथ कमिटी को सम्मानित किया। संस्था से मैं इरशाद आलम ने सम्मान ग्रहण किया,
सम्मान पाकर क्या बोले इरशाद आलम———
धन्यवाद पीएमसीएच ब्लड बैंक। झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी आप सभी ने हमें सम्मान के काबिल समझा,
यह सम्मान हमारे सभी रक्तदाता के नाम आप सभी का सहयोग ही हमें इस सम्मान के काबिल बनाया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
12,190 total views, 1 views today