दूसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल ।
झरिया : आरएसपी कॉलेज हटाने, माडा जलागार हटाने सहित फुलारीबाग के दर्जनों दुकानों को ध्वस्त किये जाने के विरोध में झरिया विधानसभा युवा कांग्रेस के बैनर तले झरिया के इंदिरा चौक पर कांग्रेसी भूख हड़ताल पर बैठ गए है जो दूसरे दिन भी जारी रहा.युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कमल शर्मा, झरिया नगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी अध्यक्ष राहुल चौहान, ओर प्रखंड महामंत्री कमाल खान भूख हड़ताल पर बैठे है. इस हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री मन्नान मलिक अनशन स्थल पंहुचे ओर वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झरिया को उजाड़ने का काम किया है, लोगो के साथ छात्रों के हित ओर सुविधा को भी सरकार ने छीनने का काम किया है. सबका साथ सबका विकास का नारा सबका विनाश जैसा साबित हो रहा जिसे जनता अगली बार सबक जरूर सिखायेगी.
झरिया का जलमीनार बंद होने से झरिया के हजारों लोगों की हालत खराब ओर त्राहिमाम हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनविरोधी फैसले को वापस लेना होगा नही तो आंदोलन आगे और उग्र होगा.इस मौके युवा कांग्रेस के शमशेर आलम, मुख्तार खान, बिरेन्द्र गुप्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंसी, आरिफ आलम, भोला सिंह, मधुसूदन चौधरी आदि उपथित थे।
Login kare
www.nationaltodaylive.com
सच के साथ,। सच की बात
475 total views, 3 views today