देखिये नगर निगम की कुकर्मी रवैया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: जहां एक गौ रक्षा के लिए पूरे देश में एक मुहिम चलाई जा रही है मगर वहीं दूसरी तरफ बेजुबान जानवर के साथ इन्सान बद्सुलकी करने से बाज नही आते है ऐसा ही नज़ारा धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड मे देखने को मिला जहा धनबाद नगर निगम की कचड़ा उठाने वाले वाहन से एक गाय को रस्सी के सहारे बांध कर खींचा जा रहा था तभी स्थानिये लोगो की नज़र पड़ी लोगो ने नगर निगम की कचड़ा वाहन से खिचे जा रहे गाय को पहले मुक्त कराया और दोसियो पर कार्यवाही करने की माँग करने लगे देखते देखते वहा लोगो की हुजूम उमड पड़ी जब लोगो ने वाहन चालक से इस सम्बंध मे पुछा तो वही मौके पर वार्ड 20के पार्षद अशोक पाल पहुचे उन्होने बताया की नगर निगम की कचड़ा उठाने वाले गाड़ी से एक गाय को बेरहमी से खीचा जा रहा था ।मामला संज्ञान मे आते ही लोगो ने रस्सी से बंधे गाय को मुक्त कराया इस।पार्षद ने बताया की इसमे जो लोग भी दोसी है उस पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,328 total views, 1 views today