देश के कोयला नगरी में कुंती सिंह गुट के इस नेता पर चली गोली क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: मजदूर नेता उपेंद्र सिंह की कार पर अज्ञात हमलावरों की ओर से फायरिंग की गई है. कारतूस के 2 खोखे भी उपेंद्र सिंह की गाड़ी के अंदर से बरामद हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश कर रही है. बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वाले जनता मजदूर संघ कुंती गुट के नेता उपेंद्र सिंह अपनी ऑल्टो कार से किसी काम से डिगवाडीह गए थे. डिगवाडीह से लौटने के बाद वह घनुडीह पहुंचे. घनुडीह 12 नंबर के पास कुछ असंगठित मजदूरों ने उन्हें बुलाया था. सड़क पर अपनी कार लगाकर वह मजदूरों से मिलने चले गए. मजदूरों से मिलकर वापस लौटतो वक्त उन्होंने अपनी कार को क्षतिग्रस्त पाया. ड्राइविंग सीट के सामने का शीशा और दाहिनी ओर का शीशा क्षतिग्रस्त था. कार का दरवाजा खोलने पर उसमें से कारतूस के 2 खोखे मिले. एक गोली का निशान ड्राइवर की सीट पर है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,008 total views, 1 views today