धनबाद एसएसपी ने किया रक्तदान PMCH में ब्लड की कमी देख किया ये नेक काम क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद UPDATE
धनबाद के एसएसपी धनबाद वाशियों के किये रक्तदान जी हा में आप को बता दु की धनबाद एसएसपी PMCH में ब्लड की कमी देख कर खुद को नही रोक पाए निकल गए रक्तदान करने के लिए। जो एसएसपी अपने समाज के हिट के लिए खुद रक्तदान करता है आप समझ सकते है आप को कितना प्यारा एसएसपी मिला है।
ये भी पढ़े———–
पीएमसीएच में खून की कमी से लगातार हो रही परेशानी और अब तक हो चुकी तीन मौतों के बाद पूरा कोयलांचल स्तब्द्ध है। सभी अपने अपने स्तर से इस संकट को दूर करने में जुट गये हैं। इसमें जिला पुलिस ने भी एसएसपी किशोर कौशल के पहल पर अपना योगदान देते हुए रक्तदान किया है। एसएसपी की पहल पर पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर में काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन खुद एसएसपी ने रक्त दान कर किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्तदान कर न सिर्फ आप किसी की जान बचा सकते हैं बल्कि अपने शरीर को भी स्वस्थ रख पाते हैं। उन्होंने पीएमसीएच में खून की कमी के कारण कई लोगों की मौत पर चिंता जताते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील भी की।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,014 total views, 1 views today