धनबाद काँग्रेस कार्यालय खोलने को लेकर मंत्री से मिले धनबाद जिला उपाध्यक्ष अनवर शमीम क्लिक करें जाने के पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद: कांग्रेस कार्यालय खोलने को लेकर धनबाद जिला के काँग्रेस नेता अपने मंत्री झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम से धनबाद जिला में कांग्रेस कार्यालय खोलवाने के लिए बिचार विमर्श करते हुए। में भी आप को बता दु की धनबाद में कई सालों से कांग्रेस कार्याल बंद पड़ा हुआ है झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रियाज़ आलम,धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनवर शमीम,सफीउद्दीन अंसारी,नाज़िम आलम ,शाहबाज़ आलम आदि
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
941 total views, 1 views today