धनबाद के इस इलाके में हुआ गोफ क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
संवार-दाता : अमन श्रीवास्तव
धनबाद: मटकुरिया बी सी सी एल कॉलोनी में रात बनी गोफ।
कोयलांचल की राजधानी धनबाद में आज दिनांक 29 जुलाई को सुबह बी सी सी एल कॉलोनी के घूर्णी जोरिया मे चन्द्रिका पासवान के घर के नीचे बने गोफ जिससे बहुत बड़ी घटना घट सकती थी कर्मचारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में ऐसा घटना हमेसा होती रहती है और इस घटना के बाद बी सी सी एल ने उसे हुए दर्द की मुआबजा दे कर उसका दर्द को खरीद लेते है और बी सी सी एल की ये लापरवाही से आये दिनों के लिए बहुत बड़ी हादसा का कारण बन सकती है।
इस वजह से कर्मियों ने बी सी सी एल के प्रबंधक पर नाराजगी बनी हुई है ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
720 total views, 4 views today