धनबाद के मिलन पंकज टिक टॉक में हुए लोकप्रिय,सफल अभिनेता बनना हैं लक्ष्य क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद। भूली निवासी मिलन पंकज महीना भर में ही टिक टॉक में लोकप्रिय हो गए हैं।वर्तमान में हज़ारों फॉलोवर हैं।साथ ही म्यूजिक एल्बम से भी चर्चित हो चुके हैं।आने वालें समय में फिल्में भी करने वालें हैं।मिलन पंकज एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं।बारहवीं तक की शिक्षा के साथ पढ़ाई लिखाई जारी हैं।आठवीं कक्षा से ही अभिनय में रुचि रहीं हैं।पर पढ़ाई और कम उम्र के कारण शौक बरकरार रहा।पर 9वीं कक्षा में एक म्यूजिक एल्बम किया।जो रिलीज भी किया गया,पर कुछ कारण से इंटरनेट से उसे हटा दिया गया।टिक टॉक की लोकप्रियता के बाद निर्देशक गौरव सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो कवर सॉन्ग मइयां तेरी जय जयकार इसी महीने के अंत तक रिलीज होगी।स्कूल कॉलेज के समय से ही कार्यक्रम में भाग लिया करते थे।धनबाद महोत्सव में भाग लिए।स्पार्क्स डांस अकादमी से छः महीने की ट्रैनिंग लिया।घर परिवार में सपोर्ट हमेशा रहा हैं।बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के एक्टिंग,बॉडी और स्टाइल से प्रभावित हुए।अभिनय के साथ समाजसेवा और राजनीति में भी मिलान पंकज की रुचि हैं।कोयलांचल रत्न व अन्य सम्मान से भी सम्मनित हो चुके हैं।आने वालें समय में एक सफल अभिनेता के रूप खुद को स्थापित करना ही लक्ष्य हैं।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
28,092 total views, 3 views today