धनबाद के लिए गर्व की बात चंदन पाल और सुभोजित ने कर दिया कमाल क्लिक करें जाने आप भी
NTL NEWS
हर खबर आप तक
NTL NEWS : धनबाद जिले के चंदन पाल और सुभोजित घोषाल पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया। ज्ञात को विगत 19 अगस्त 2020 को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर झारखंड फोटोग्राफर्स फेडरेशन, राँची के द्वारा झारखण्ड राज्य स्तरीय ऑनलाइन Wedding Photo Contest -2020 का आयोजन किया था , उक्त प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में निकोन के मेंटर एवं भारत के प्रसिद्ध फोटोग्राफर राजीव रंजन सिन्हा एवं राँची के वरिष्ठ फोटोग्राफर विश्वनान्दी थे।इस प्रतियोगिता में अच्छी-अच्छी तस्वीरें रहने के कारण निर्णायक मंडली को निर्णय लेने में काफी मेहनत करना पड़ा। प्रतियोगिता में प्रथन स्थान धनबाद के चंदन पॉल , द्वितीय स्थान धनबाद के सुभोजित घोषाल , तृतीय स्थान जमशेदपुर के अनूप गोह, इसके साथ ही लोहरदगा के प्रवीण कुमार एवं रांची के दीपक राज को सांत्वना पुरस्कार मिला। चंदन पॉल और सुभोजीत घोषाल वर्तमान में धनबाद से फोटोजर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत है । साथ ही सुभोजीत और चंदन धनबाद के एक जाने माने वीडिंग फोटोग्राफर है। चंदन पॉल और सुभोजित घोषाल दोनों को इस सफलता पर झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल , महासचिव अभिमन्यु कुमार , झारखंड फोटोग्राफर फेडरेशन राँची के अध्यक्ष शिव गुप्ता, सचिव महेश राव,विकास कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,559 total views, 1 views today