धनबाद क्लब में जीवन ज्योति स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने खूब मस्ती की।
धनबाद: रोटरी क्लब धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय, जीवन ज्योति, में चिल्ड्रेन्स डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब के द्वारा धनबाद क्लब में एक पिकनिक का आयोजन बच्चों के लिए किया गया। इस मौके पर बच्चों ने धनबाद क्लब में खूब मस्ती किया। सभी बच्चों ने क्लब में लगे झूलों का आनंद लिया एवं धनबाद क्लब के द्वारा दिये गए लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पिकनिक की शुरुआत बच्चों के संग इनर व्हील के सदस्यों ने केक काटकर किया। जीवन ज्योति की प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास ने इनर व्हील क्लब एवं धनबाद क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनलोगो के प्रयास से आज इन विशेष बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान आई है वो अनमोल है। इनर व्हील क्लब की अश्विनी लाला ने कहा कि इनर व्हील सदैव से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है और उसी कड़ी में आज का ये कार्यक्रम धनबाद क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया है।कर्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील की अश्विनी लाला, पोलोमी सिंह, बबिता बरनवाल,निशि सिंह, ज्योति कनोरिया, सीमा जालान, राधा अग्रवाल एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,494 total views, 2 views today