धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग को चालू करने की माँग को लेकर पदयात्रा की गई।
धनबाद-चंद्रपुरा रेलमार्ग को चालू करने की मांग को लेकर बिहार जनता मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ आज कतरास में जुलूस निकालकर पुरे क्षेत्र का पदयात्रा करते हुये स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना में शामिल हुये.
श्री सिंह ने कहा डीसी रेल लाइन को हर हाल में चालू करना होगा, नहीं तो क्षेत्र 1 से 6 तक सभी कोलियरी व ओसीपी व आउटसोर्सिंग का चक्का जाम किया जायेगा.
यह सरकार अब गांधीवादी तरीके से नहीं सुनेगी।इस सरकार की नींद तोड़ने के लिये अब उग्र आंदोलन किया जायेगा.
महाधरना में पार्षद बिनोद गोस्वामी, छोटू सिंह, विनायक गुप्ता, भिखारी पासी ,मोहमद आजाद, रमेश सिंह, भोला राम, भोला साहनी, अनिल राय, मिथलेश सिंह समेत अन्य शामिल हुए.
पदयात्रा के दौरान जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गयी थी।
1,054 total views, 1 views today