धनबाद फुटबॉल लीग में पुणा महतो क्लब ने KFC को हराया क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
नासिर दाद खान सुपर डिवीजन फुटबाल लीग।
धनबाद :बिरसा मुंडा स्टेडियम में जूनियर रेलवे और जन विकास क्लब के बीच मैच 2–2 के बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच शुरू होते ही जूनियर रेलवे के डेविड हेंब्रम 2 मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। 28 मिनट में विजय हेंब्रम दूसरा गोल किया। मध्यांतर तक रेलवे टीम दो गोल से आगे थी। मध्यांतर के बाद जन विकास क्लब के गणेश मरांडी 75 मिनट में व शिवनाथ बास्की 87 मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ले आया। निर्णायक की भूमिका जसविंदर सिंह, उदय मिश्रा, सुरेश किस्कु, सुनील मिश्रा ने निभाया।
सिजुआ स्टेडियम में पुणा महतो क्लब 1–0 से कोयलांचल एफ सी को पराजित किया। पुणा महतो क्लब के राजेश केवट अंतिम समय में गोल कर टीम को जीत दिलाया। निर्णायक की भूमिका चिंटू हाजरा, सनाउल्लाह, संजय हेंब्रम, धनपति पांडे ने निभाया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
617 total views, 1 views today