धनबाद बना बेमिसाल क्लिक करें और जानें।
धनबाद। धनबाद की बेटी अनिता मजूमदार ने आल इंडिया लेबल पर जिले का नाम रोशन किया था। अनिता ने मिसेस एंड मिस इंडिया- 2018 अलूरा फैशन टूर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था।अनिता का चयन रांची में हुए ऑडिसन में हुआ था।उसके बाद इन्होंने प्रतियोगिता में मिस इंडिया फोटोजेनिक,मिस ब्यूटीफुल हेयर का मिला टाइटल,मिस स्टायल आइकॉन तथा 1 साल के लिए अलूरा की सुपर मॉडल के लिए भी चयनित हुई। वही शुक्रवार अनिता मजूमदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धनबाद की बेटियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता ने मुझे आगे बढ़ाया और मैं आज इस मुकाम पर पहुची हु।अनिता ने कहा कि वूमेन पावर को बढ़ाना है।लड़कियों में जागरूकता लाना है ताकि वो इस क्षेत्र में आगे बढ़कर मुकाम हासिल करें।ग्लैमर को लोग बुरी नजर से देखते है , यही सोच को बदलना है।अनिता ने बताया कि मुझे अभी तक दो फ़िल्म से ऑफर भी आया है।अनिता ने कहा कि धनबाद के लोग अपनी सोच को बदले ताकि बेटियां आगे बढ़ सके।अनिता एक एनजीओ खोलकर वूमेन पावर को बढ़ाना चाहती है।वही अनिता को सिन्द्री विधायक फूलचंद मंडल ने बधाई दिया। अनिता की माँ मोनुजा मजूमदार, शंकर मंडल,सुनील मंडल,मिहिर मंडल,उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585
1,254 total views, 2 views today