धनबाद में DPL क्रिकेट का आयोजन युवा नेता दिलीप सिंह पहुँचे ग्राउंड क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
स्पोर्ट्स की खबरे
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद:क्रिकेट की दीवानगी आज पूरे भारत मे है, जी हाँ में आप को बता दु की पुराना बाजार रेलवे स्टेशन के पास ग्राउंड मैं धनबाद प्रीमियर लीगू D.P.L टीम द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कई नामी गिरामी खिलाड़ी खेल रहे है। ये टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा। ये पहला सीजन DPL का है। मुख्य अतिथि के रूप में युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय संयोजक *दिलीप सिंह* एवं युवा मोर्चा के अमलेश सिंह को बनाया गया क्रिकेट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया साथ में सत्येंद्र प्रसाद, राजेश दास, राजू उपाध्याय, उमेश सिंह, जिराखन सिंह, कारू महाजन, मुन्ना साव, ऋषि झा सभी लोग खिलाड़ियों का हौसला जाहिर किया और कार्यक्रम के आयोजक दिवाकर सिंह, मनराज सिंह उनके सारे टीम को बधाई दिया।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का No 1 न्यूज़ पोर्टल
1,280 total views, 1 views today