धनबाद में पत्रकार की बेटी पर तेजाब से हमला क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद: अपराधियों का शहर बन गया देश की कोयला नगरी जी हा में आप को बता दु की अब पत्रकार के बच्चों पर वार किया जा रहा है ताके अपराधी आराम से अपराध कर सके धनबाद पुलिस धनबाद के लोगों की सुरक्षा असफल पड़ रही है अभी ताज़ा मामला है कतरास के पत्रकार की बेटी पर अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया उस समय मासूम बच्ची का ईलाज धनबाद के PMCH में चल रहा है।
जनिये पूरा मामला———-
पत्रकार के पुत्री पर एसिड अटेक
पी एम सी एच में इलाइजरत
एक अखबार के उपसंपादक सुनील कुमार के पी एस टी रोड तेतुलमारी स्थित आवास पर दो बदमाशों ने पत्रकार के 14 वर्षिय पुत्री राखी कुमारी पर एसिड अटेक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घायल राखी कुमारी का इलाइज पी एम सी एच में इलाइज चल रहा है।युवती को
बाया हाथ व चेहरा पर दाहिने तरफ एसिड के कारण सूजन व जलन है।
ये भी जाने————–
इलाइज पी एम सी एच में चल रहा है।
राखी ने बताया कि दो की संख्या में था।
उपायुक्त अमित कुमार व एस एस पी कौशल किशोर ने बताया कि किसी कीमत पर दोषी बक्शे नही जायेंगे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
930 total views, 1 views today