धनबाद में पहली बार लगा गरीब बच्चों के लिए समर कैंप क्लिक करें और जानें।

 धनबाद में पहली बार “रिदम ऑफ लाईफ “की संस्थापिका श्रीमती सीमा चौहान की ओर से करबला रोड ,बैंक मोङ में स्थित गजराती स्कूल में निम्न वर्ग के बच्चों के लिए एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर “तारे ज़मीं पर” का आयोजन किया गया।कैम्प के स्पोंसरकर्ता श्री सपनपाल जी , मिस्टर एण्ड मिसेज़ विवेक अग्रवाल जी ,श्री चंद्रकान्त भाई चावङा (केतन डिज़ल्स),श्री शुभम तायल जी (ब्रती वाणिज्य ),श्रीमती रुची गुप्ता जी ,श्री दिपेश याग्निक जी ,श्री दिपक परमार जी ,श्री संदीप परमार जी ,मिस्टर एण्ड मिसेज़ प्रेम प्रकाश जी (ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया ),श्रीमती पायल टेकवानी तथा श्रीमती भूमि टेकवानी (महेष रेडिमेट),श्रीमती राखीपाॅल जी ,श्री घनश्याम दास जी तथा स्व.श्रीमती सुशीला देवी तथा मिली शर्मा जी का बहुमूल्य योगदान रहा।”रिदम ऑफ लाईफ”की ओर से आप सभीका कोटि-कोटि धन्यवाद।कैम्प की शरुआत पारंपरिक रुप से संगीत शिक्षक हेमांक परमार के साथ बच्चों ने गायत्री मंत्र के उच्चारण से की।तत्पश्चात “रिदम ऑफ लाईफ “के डांस शिक्षक अमन सर ने बच्चों को क्राफ्ट तथा डांस का प्रशिक्षण दिया।बबीना चावङा के द्वारा बच्चों को आकर्षक क्राफ्ट सिखाया गया।सीमा चौहान ने बच्चों को पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।ज़िक राधिका राठौङ के द्वारा ज़ुम्बा का प्रशिक्षण पाकर बच्चे झूम उठे।आज लोगों ने बढ़ चढ़के बच्चों को स्वल्पाहार तथा गिफ्ट वितरित किए। संध्या 5 बजे कैम्प के समापन समारोह में बच्चों को सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए।समूचा कैम्प कर्णप्रीय संगीत तथा बच्चों की खिलखिलाहट से गूंज उठा। सामान्य तथा उच्च वर्ग के बच्चों के लिए हर साल कैम्प लगाए जाते है।इस साल धनबाद में पहली बार इन बच्चों का ग्रीष्मकालीन कैम्प लगाकर सीमा चौहान ने प्रसंशनीय कार्य करके इन बच्चों के प्रति अपने स्नेह को उजागर किया है।इस आयोजन को सफल बनाने हेतु गुजराती स्कूल के प्राचार्या श्री भुजंगी पण्ड्या जी तथा वाइस प्रिंसीपल श्रीमती सुनीता राठौङ जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।सभी सम्माननीय मीडीया बन्धुओ का सराहनीय योगदान रहा। नमिता परमार,विशाखा राठौङ ,ज्योति परमार ,रिचा चावङा ,ममता परमार तथा गुजराती स्कूल की सभी शिक्षिकाओं का सक्रीय योगदान रहा।समापन समारोह में जन कल्याण हेतु “रिदम ऑफ लाईफ “की ओर से “संजीवनी “ग्रुप की उद्घोषणा की गई।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

980 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *