धनबाद विधायक द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ियों का वितरण किया गया।
माननीय धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा पुरे धनबाद विधानसभा अंतर्गत बापू नगर, रंगनी भिट्ठा, सुगियाडीह, गोधर सिमरिया टांड़, बरारी कोक, केंदुआ 5 न० बस्ती, करकेन्द सुदामडीह, गोपालीचक, पुटकी श्रीनगर, भागाबांध, धोबाटांड़, मनईटांड़, गांधी नगर, मटकुरिया बस्ती आदि कई स्थानों पर घूम घूम कर छठव्रतियों के बीच साड़ीयों का वितरण किया।
580 total views, 1 views today