धूमधाम से मना प्रमोद कुमार दुबे का 25वां सालगिरह क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

एक अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी के निदेशक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित माननीय श्री प्रमोद कुमार दूबे जी की शादी का 25वां सिल्वर जूबली साल गिरह आज एक सादे समारोह का छोटा आयोजन किया गया!जिसमे लाक डाउन का पूर्णत:अनुपालन किया गया!इस समारोह मे धनबाद बार एशेसिएशन के अध्यक्ष सह स्टेट बार स्टेयरिगं,सेमिनार,अनुशासन कमिटि के चेयरमैन,मीडिया कमिटी के सदस्य तथा कार्यकारिणी समिति के को-चेयरमैन श्री राधेश्याम गोस्वामी जी को दोनो दामत्यो ने श्रीमान दूबे एवं उनकी पत्नी श्रीमति प्रतिमा दूबे ,संरक्षक हृदय कुमार मिश्रा, समाज के अध्यक्ष सुश्री तारा पाठक,नेत्री वोवी पाण्डेय,समाज के महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी,पवन ओझा,बम बम दूबे,सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय,बासुदेव चतुर्वेदी,राजेश पाठक आदि ने सम्मान के प्रतिक स्वेत चद्दर ओढा कर,सेनीटाईजर एवं मास्क लगा कर सम्मानित किया!मीडिया प्रभारी मे राजेन्द्र वर्मा,आर.एन.चौरसिया,श्रीकान्त श्रीवास्तव,उमेश चन्द्र तिवारी,श्रवण कुमार,मनोज कुमार,अफरोज कुरेशी जी आदि को चद्दर,सेनिटाइजर,मास्क देकर इन लोगो ने सम्मानित किया!इस समारोह मे मीडिया के सभी प्रभारी को सादर आमंत्रण भेजा गया था ,परन्तु कुछ पत्रकार नही पंहुच सके!
सादर प्रस्तुत
सुरेश चन्द्र तिवारी
महासचिव
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज

National today live

www.nationaltodaylive.com

22,030 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *