नदीम ने युवा खिलाड़ियों को दिया गुरुमंत्र,बल्लेबाज़ी व गेंदबाज़ी के बारे में बताया।
धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) द्वारा मिशन 2018 के तहत चल रहे ट्रेनिंग कैंप में आज भारत ए टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके तथा झारखंड रणजी टीम के कप्तान शाहबाज नदीम ने युवा खिलाड़ियों को टिप्स दिया. अंडर 14 तथा वूमेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट के विभिन्न गुर बताया. खासकर गेंदबाजी से जुड़े सवालों का जवाब दिया. युवा खिलाड़ियों ने नदीम से बल्लेबाजी का भी टिप्स लिया. इस दौरान नदीम ने खिलाड़ियों से खूब मेहनत करने की अपील की. कहा कि आपका लक्ष्य सप्ष्ट हो. कोच द्वारा जो सिखाया जाता है उस पर अमल करें. नदीम ने कैंप लगाने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा. डीसीए को इस तरह का कैंप लगातार लगाते रहना चाहिए. इससे खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिलता है. कैंप में जो खिलाड़ी चुने गये हैं उन्हें अब अंतिम 11 में आने की कोशिश करनी चाहिए. साथ ही कहा कि डीसीए जब भी इस तरह का कैंप लगायेगा वे (नदीम) अपना योगदान देंगे. खिलाड़ियों को समय-समय पर गाइडलाइन देंगे. डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने संघ की तरफ से शाहबाज नदीम का स्वागत किया. इस दौरान डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्म विश्वास, रतन कुमार,मनीष वर्धन,सी एम झा,अमीर हासमी ,संजीव गुप्ता बी एच खान,रितम्म ,राजीव रंजन और कविता दुबे भी मौजूद थे.
692 total views, 1 views today