निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 220 लोगों ने अपनी आँखों का करवाया जाँच।
धनबाद (बरवाअड्डा)। सिम्बिओसिस पब्लिक स्कूल में माता पिता और बच्चों के लिए श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढ़ेला की तरफ से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 12 से 19 तक चल रहे ऑफर की जानकारी लोगो को दी गई।शिविर मे कुल ,220 लोगो की जाँच की गई।लोगो को डॉक्टर से मिलने हेतु हॉस्पिटल बुलाया गया।
662 total views, 1 views today