निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 96 मरीजों ने जाँच का निःशुल्क लाभ लिया।
सिन्दरी (धनबाद)।कांड्रा स्तिथ सफल इंडिया के प्रांगण में एशियन द्वारकादास जालान हॉस्पिटल धनबाद एंव सफल इंडिया (गैर सरकारी संस्था) के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी महिला समिति सिन्द्री की अध्यक्षा श्रीमति किरण गोयल एवं जालान हॉस्पिटल के डॉ एस के राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जालान हॉस्पिटल से आये हुए डॉ एस के राय एवं उनके सहयोगिओं के द्वारा शिविर में लगभग 96 मरीजो की ब्लड शुगर,ब्लड प्रेसर,इसीजी (EGC) की जाँच की गई । इस मौके पर सफल इंडिया के अध्यक्ष सौरभ सिंह,सचिव प्रदीप महतो,सफल इंडिया से राजकुमारी, अमित कुमार,राहुल कुमार, प्रभास अग्रवाल,सुशांत महतो,सुजीत महतो, उज्जवल महतो उड़ान हौसलों की शालिनी खन्ना, मारवाड़ी महिला समिति सिन्द्री से सरोज गोयल, सीमा गोयल एवं अन्य का शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
658 total views, 1 views today