निरंजन केजरीवाल किड्स प्ले स्कूल में ड्राइंग कंपीटिशन कराया गया। क्लिक करें और जाने
धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा निरंजन केजरीवाल किड्स प्ले स्कूल में नक्सनल मिल्क डे के उपलक्ष्य पर ड्रॉइंग कंपीटिशन हुआ जिसमें तकरीबन 60 बच्चों ने भाग लिया। हर उम्र के बच्चों ने इस कंपीटिशन में भाग लिया। मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा आये दिन हर तरह का प्रोग्राम का आयोजन करते रहते है। और समाज के हिट के लिए कार्य करते है। आज कल दुसरो के लिए कौन करता है। मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम को नेशनल टुडे लाइव की टीम सलाम करती है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पवन सोनी, विकाश झाँझरी, सतीश पटवारी, अमूल के सैल, माकेतिग गोपी, कुमार डॉक्टर।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
947 total views, 3 views today