निरसा विधानसभा का किया तूफानी दौर

 

सांसद पशुपतिनाथ सिंह निरसा पहुंचे सर्वप्रथम विश्व हिंदू परिषद के निरसा विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष रहे महावीर साहू ( 86 )के निधन पर उनके निरसा बंगाल पर स्थितआवास पर जाकर शोक प्रकट किया ,फिर भारतीय जनता पार्टी एवं संघ परिवार से जुड़े वरिष्ठ नेता पृथ्वीनाथ झा की पत्नी के निधन पर उनके भमाल स्थित आवास पर गए एवं उनके असामयिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया , अपने दौरे के क्रम में श्री सिंह ने निरसा जामताड़ा रोड स्थित बाबा मेडिकल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया शिविर में सांसद महोदय के रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच कराई दोनों ही जांच सामान्य पाई गई श्री सिंह अपने दौरे के क्रम में मुगमा ,11कुंड, कालीमंडा कुमारधुबी में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए जून कुदर पंचायत में नवनिर्मित 2 आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया तदुपरांत डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत में पंचायत निधि से बनी जलमीनार एवं आर ओ वाटर प्लांट का उद्घाटन किया श्री सिंह ने वहां एक सभा को भी संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव एवं गरीब की तस्वीर बदल रही है पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है 24 घंटा बिजली व्यवस्था के लिए राज्य सरकार काम कर रही है झारखंड में पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो चुके हैं अब ट्रांसफार्मर के लिए जनता को कई दिनों तक लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने मुखिया द्वारा गुजरात मॉडल की तर्ज पर डूमरकुंडा पंचायत को विकसित करने के सार्थक प्रयास के लिए बधाई दिया इसके बाद श्री सिंह चाच पोटारी स्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय के पिता के निधन की सूचना पर उनके आवास पर पहुंचे एवं शोक प्रकट किया श्री सिंह अपने दौरे के क्रम में चिरकुंडा आदर्श नगर मैं बिजली की चपेट में आने से मृत राजेश साव के घर भी गए एवं पीड़ित परिवार को शोक संवेदना प्रकट किया श्री सिंह ने मौके पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक सुभाष सिंह से दूरभाष पर वार्ता की एवं विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही बिजली विभाग के महाप्रबंधक सुभाष सिंह ने सांसद महोदय को आश्वासन दिया की पुलिस रिपोर्ट में यदि बिजली विभाग की लापरवाही से मृत्यु का कारण स्पष्ट होता है तो पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपया सहायता राशि भुगतान की जाएगी इस दौरा में श्री सिंह के साथ पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता पिंटू सिंह मधुरेंद्र गोस्वामी शिवकुमार दारूका रंजीत मोदी सफीर खान रिंकू पाठक गुड्डू सिंह अजय पासवान बाबन मित्रा अनिल यादव भोला चौहान राजू रक्षित संजय सिंह जय प्रकाश सिंह धीरज मिश्रा विनय तायल पवन करण मीनाक्षी राय शशिकांत दुबे मिथिलेश कुमार रमेश पांडे अंकित यादव राज मिश्रा समेत निरसा विधानसभा के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे

रिपोर्ट: सरताज खान

छायाकार: संतोष यादव

739 total views, 4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *