नीरज सिंह हत्या कांड के गवाह पर जानलेवा हमला बाल बाल बचे गुड्डू सिंह क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS .Con:7909029958. Santosh yadav
क्राइम न्यूज
धनबाद:नीरज सिंह हत्याकांड मामले में गवाह सह डिप्टी मेयर प्रतिनिधि निखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के ऊपर झरिया स्थित उनके आवास पर शुक्रवार की सुबह हमले की खबर से इलाके में खलबली मच गई।मौके पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह सहित दर्जनों समर्थक झरिया थाना पहुचे।हमले के आरोपी टीपू के पिता जगरनाथ प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले झरिया थाने में रखा है।भुक्तभोगी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।घायल को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है।घटना की सूचना पाकर सिंदरी डी एस पी प्रमोद केशरी झरिया थाना पहुचे।घायल गुड्डू सिंह ने बताया कि भालगोरा 2नं का रहने वाला त्रिभुवन प्रसाद वर्मा उर्फ टीपू अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और ये कहते हुए कि तुम विधायक संजीव सिंह के खिलाफ गवाही देते हो मुझ पर चाकू से वार कर दिया किसी तरह बचाव करते हुए मैने शोर मचाया जिस पर लोगो के दौडने पर वो मुझे घायल कर भाग निकला।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
2,290 total views, 1 views today