पति को छोड़ ड्राइवर के संग भागी क्लिक करें और जानें।
बैंकमोड़ थाने पहुंची अजब प्रेम की गजब कहानी सुनकर पुलिसवाले भी अचरज में पड़ गए। पुराना बाजार की एक महिला अपने पति को छोड़ कर ड्राइवर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। थाने में ड्राइवर की पत्नी और महिला के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला जहां चालक के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी, वहीं उसकी पत्नी सौतन को घर में जगह देने को तैयार नहीं थी। काफी प्रयास के बाद दोनों महिलाओं को अपने-अपने घर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि पुराना बाजार की एक विवाहिता का बरमसिया के एक शादीशुदा व्यक्ति का वर्षों से प्रेम प्रसंग था। वह चालक का काम करता है। पति को जब मामले की जानकारी मिली तो पति ने पत्नी पर अंकुश लगाने की भरसक प्रयास की। लेकिन वह नहीं मानी। बुधवार की शाम महिला अपने प्रेमी से फोन पर बातचीत कर रही थी। जब पति ने उसे रोका तो महिला भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। वहां से प्रेमी को साथ लेकर वह बैंक मोड़ थाने पहुंची। पीछे से ड्राइवर की पत्नी और महिला का पति भी बैंक मोड़ थाना पहुंचे। थाने में ड्राइवर और पुराना बाजार की महिला साथ रहने की जिद पर अड़ गए। चालक ने कहा कि वह पत्नी और प्रेमिका को साथ-साथ रखेगा। महिला ने पुलिस के सामने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि दोनों को साथ रहने से रोका गया तो वे लोग जान दे देंगे। इसके बाद चालक की पत्नी महिला पर बिफर पड़ी। दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी के बीच किसी तरह पुलिस ने मामला सलटाया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
706 total views, 1 views today