पत्रकार पे हमला सरकार की चुप्पी कायम क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
ब्रेकिंग न्यूज़:हाजीपुर में प्रभात ख़बर के फोटोग्राफर कैफ अहमद पर हुआ जानलेवा हमला। हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों द्वारा कर रहे हंगामा की खबर की फोटो खिंचने के दौरान जलता हुआ टायर से कुछ शरारती लोगो ने शरीर पर किया हमला। फोटोग्राफर बुरी तरह से झुलसा, सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है इलाज।
आये दिन पत्रकार पे हमला हो रहा है। सरकार कुछ नही कर पा रही है। बहुत शर्म की बात है। सरकार को पत्रकार के ऊपर जो जुल्म हो रहा है। उसे हर हाल में रोके, पत्रकार को पूरा आजादी दे अपने काम करने में सरकार को कुछ करना होगा पत्रकार पे जो हमला हो रहा है उसे रोके।नेशनल टुडे लाइव की टीम सरकार से माँग कर रही है। अब देखना होगा सरकार क्या एक्शन लेती है।
नेशनल टुडे लाइव से सरताज की रिपोर्ट।
504 total views, 2 views today