पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन की मांग क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई द्वारा गुरुवार को पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त धनबाद अमित कुमार से मुलाकात की। इसके पूर्व जिला कमिटी के सदस्यों ने रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित होकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेज पत्रकार सुरक्षा कानून लागू की मांग की, प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व इकाई के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने की,प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार पेंशन योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों से मांगे गए सुझाव का स्वागत किया, इकाई ने मांग की कि तेलंगना, महाराष्ट्र एवं हरियाणा सरकार के तर्ज पर राज्य में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू हो,उन्होंने इस बाबत बने नियमावली में संशोधन की भी मांग की,इकाई ने योजना का लाभ सभी जरूरतमंद पत्रकारों को मिले ऐसी व्यवस्था करने की बात कहीं, योजना में प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के राज्य, जिला व प्रखंड – अंचल स्तर के पत्रकारों को भी लाभ मिले ऐसा प्रावधान करने की बात कहीं, इसके अलावा कई अन्य बातों की ओर भी इकाई ने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण कराएं, अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन इकाई ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा, मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, आर एन चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, अमित सिंह, अफरोज कुरेशी, संतोष साव, श्रीकांत श्रीवास्तव, जगत नारायण पाठक, राकेश वर्मा, जितेन्द्र कुमार जीतू, विजय रवानी, राजकुमार सिंह, तफाजुल आजाद, मो. गुलाम मुस्तफा, मो. खुर्शीद आलम आदि पत्रकार उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव
Nationaltodaylive.com
746 total views, 1 views today