परवेज अख्तर उर्फ पारो खान बने बने झारखण्ड बुर्द्धजीबी मोर्चा के सचिव पूरे वासेपुर में खुशी की लहर क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद : झारखण्ड बुद्धिजीवी मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष डा० कमल नैन सिंह ने श्री परवेज़ अख्तर उर्फ पारो खान को धनबाद जिला झारखण्ड बुद्धिजीवी मोर्चा का सचिव नियुक्त किया है,
समाजसेवी श्री पारो खान की नियुक्ति से धनबाद के झा मु मो कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया है, साथ ही उम्मीद जताई है कि सबको साथ लेकर चलने में अपनी खास महारत से पारो खान धनबाद में पार्टी की शाख को और मजबूत करने में सहायक होंगे! शुभकामनाएं देने वालों में डा० नीलम मिश्रा, मो० आजाद, पिनटू कुमार चाँद परवेज, मो0 गुड्डू, पैगाम अली, अख्तर अनसारी, अहमद निसार, अंजुम परवेज़, डालू महतो, समी अहमद, शकील खान, फिरोज खान, अधिवक्ता खैरुलवरा खान, जगदीश मांझी, संतोष सिंह, अब्दुल जब्बार अन्सारी, बब्लू फरीदी, महताब खान, सद्दाम एराकी, अधिवक्ता मजहर खान, रामजीत सिंह यादव, रामजी, हातिम अन्सारी, टिंकू विशवकर्मा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
11,369 total views, 1 views today