परिजनो ने कहा ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे परेशान,पुलिस ने शुरू की जाँच।
परिजनों ने कहा ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे परेशान।
गिरिडीह।जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित नरेन्द्रपुर के एक एक कुएं में एक शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी मच गयी शव की पहचान 30 वर्षीय विवाहिता लाडली खातून के रूप में की गयी है।
घटना को लेकर बताया गया कि मो मिया की पुत्री लाडली का विवाह नरेन्द्रपुर निवासी निसार अंसारी के साथ हुआ था विवाहिता के चार बच्चें भी हैं विवाह के कुछ वर्षों के बाद से ही मृतिका का अपने पति से झगड़ा झमेला हुआ करता था।
सुबह लाडली खेत जाने की बात कह कर घर से निकली, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही गांव के एक बन्द पड़े कुएं में शव देखे जाने की खबर फैली और शव की पहचान लाडली खातून के रूप में की गयी। शव मिलने की बात से मौके पर काफी संख्या ने स्थानीय लोग जुटे व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
इस दौरान मृतिका लाडली के परिजनों ने निसार अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि निसार अंसारी हमेशा लाडली को दहेज़ व दूसरी शादी कर लेने को लेकर टॉर्चर किया करता था।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया हैं। वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
798 total views, 3 views today