परिजनों का आरोप लापरवाही की वजह से मरीज की गई जान,पुलिस आने पर मामला शांत।
धनबाद। शहर के प्रतिष्ठित अशर्फी अस्पताल में रविवार की शाम को गिरिडीह के एक मरीज की मौत पर हंगामा हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की जान गई हैं।हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इससे इन्कार किया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज की स्थिति पहले से गंभीर थी। वे कई बीमारियों से पीड़ित थे। बताते हैं कि गिरिडीह निवासी रिटायर्ड पीएचइडी कर्मी मयन गोंड़ को 20 जुलाई को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अशर्फी अस्पताल की आइसीयू में उनका उपचार चल रहा था। रविवार शाम उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन भड़क गए। वे हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि मरीज की स्थिति में जब सुधार नहीं हो रहा था तो उन्हें बताया क्यों नहीं गया। वे किसी और अस्पताल में उन्हें ले जाते। बीच बचाव को आए अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से भी परिजन भिड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद परिजन शव लेकर गिरिडीह रवाना हो गए।
571 total views, 3 views today