परिणाम से बेखौफ पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए भागदौड़ जारी है क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
चतरा 16 मार्च (मामून रशीद) वर्ष 2014 ई में आयोजित लोकसभा आम चुनाव में चतरा लोकसभा में कुल 7 लाख 7 हज़ार हज़ार 180 वोट पड़े थे।इसके अतिरिक्त 5,791 वोट नोटा में पड़े थे, जब्कि 09 वोट नो ऑफ रिजेक्टेड वोट्स थे । भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी सुनील कुमार सिंह को 2 लाख 95 हज़ार 862 वोट मिले थे।जबकि 19 अन्य पार्टियों और निर्दलीयों को मिलाकर कुल 4 लाख 11 हज़ार 318 वोट पड़े थे।भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के लिए चुनौती होगी कि 2014 ई में मिले वोट को हासिल करते हुए उसी रेसियो मे वोट की बिखराव को बरकरार रखा जाए।दूसरी ओर तथाकथित महा गठबंधन की प्रतियाशी के रूप में राजद के सिम्बल पर चतरा लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाले शुभास यादव के लिए चुनौती होगी कि बीजीपी को मिले वोट मे सेंधमारी करते हुए वोट की बिखराव को रोका जाय। शुभास यादव की नज़र बीजेपी को मिली वोट को छोड़ शेष वोट 4,11,318 पर है।लेकिन इस वोट को किसी उम्मीदवार के लिए किसी एक पक्ष मे करना कोई आसान काम नहीं है।
दोनों राजनीतिक पार्टियों और दलों के रवायती वोटर्स हैं। दोनो पार्टियों के प्रतियाशियों की कोशिश होगी कि पारम्परिक रवायती वोटर्स का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो।लेकिन फिलहाल जो दृश्य देखने को मिल रहा है वोह अति उत्साहित किसी के लिए नहीं है।नकारात्मक और सकारात्मक सोच इस समय अंदर ही अंदर बनता दिख रहा है।सोच का रुख बदलने पर किस की कश्ती साहिल से पार होगी और किस की कश्ती साहिल अर्थात मतदाताओं के समर मे डूबेगी इसका अंतिम निर्णय 23 मई 2019 ई को देखने को मिलेगा।
चतरा लोकसभा की प्रतिनिधित्व करने की अरमानों को लेकर सम्भावित प्रतियाशियों का रन फ़ॉर सिम्बल के लिए पार्टी हाईकमान के इर्दगिर्द है।स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं के साथ बुद्धिजीवियों का एक खेमा वेट एन्ड वॉच की स्थिति में हैं।इनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के द्वारा उम्मीदवारों की नामों की घोषणा के साथ ही चुनावी मैदान में आने वाले प्रतियाशियों को देखने के बाद हवा का रुख का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
फिलहाल बीजीपी के सिटिंग एमपी सुनील कुमार सिंह और राजद के सम्भावित प्रतियाशी शुभास यादव चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।लेकिन यही मात्र दो उम्मीदवार चतरा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार होंगे नहीं कहा जा सकता है। 2014 ई में नरेंद्र मोदी की लहर मे चतरा से 20 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे थे।फिलहाल लहर किस के पक्ष में चलेगी या नहीं चलेगी कहना मुश्किल है।जिन 20 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमा रहे थे उनमें बीएसपी के उम्मीदवार हाजी जैनुल आबेदीन को 14,929 वोट, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धीरज प्रसाद साहू को 1,17, 836 वोट , आजसू पार्टी के उम्मीदवार नागमणि को 35,674 वोट, जेवीएम पार्टी के उम्मीदवार नीलम देवी को 1,04, 176 वोट , सीपीआई के उम्मीदवार बनवारी साव को 21, 261 वोट, बीजेपी के उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह को 2,95,862 वोट, एसपी उम्मीदवार केश्वर यादव को 29,754 वोट , एसपी आईएण्डी चन्द्रशेखर ठाकुर को 4,725 वोट, तिरमुल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 7,845 वोट, जदयू उम्मीदवार महेश सिंह यादव को5,783 वोट, आर जे एम उम्मीदवार मिस्टर आलम अशर्फी को 4,647 वोट, आर डी पी उम्मीदवार राजकुमार पाहन को 10,771 वोट, सी पी आई-एम एल एल उम्मीदवार राम नरेश सिंह को 8,341 वोट, ए बी एच एम उम्मीदवार सागर राम को 5,743 वोट, आप पार्टी के उम्मीदवार सिमा चंद्रवंशी को 17,980 वोट , निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार उरांव को 4,207वोट, निर्दलीय उम्मीदवार आशीष भूषण पाठक को 2,944 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार रोबिन सिंह को 2,016 वोट, और निर्दलीय उम्मीदवार सिधांसु सुमन को 5,843 वोट मिले थे।बावजूद इसके कि सुधांशू सुमन चतरा लोकसभा चुनाव से पहले से ही लगातार यहां के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहे थे।
चतरा लोकसभा की आम चुनाव के परिणाम के लिए चर्चा कम हो रही है।लेकिन सिम्बल हासिल करने के लिए कसरत अधिक हो रहा है।होली पर्व के बाद पार्टी उम्मीदवारों की घोषणाओं के साथ उम्मीदवार को लेकर बनी उहापोह की स्थिति खत्म हो ने की प्रबल सम्भावनाएं हैं।
चतरा लोकसभा क्षेत्र की मतदाताओं का निर्णय क्षेत्र की विकास की मुद्दे पर होगी या व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष की बुनियाद पर होगी।उसका अंतिम फैसला 23 मई को होगी।लेकिन आसार पहले ही नज़र आने लगेगा।इस से इनकार नहीं किया जा सकता है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
706 total views, 2 views today