पहला कदम आये अतिथियीं ने दिव्यांग बच्चों के हस्तकला की प्रशंसा की।
दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में पवन तुल्सयान ,रेखा तुल्सीयान ,प्रीती तुल्सीयान तथा प्रीती गोयल दिव्यांग बच्चों से मिलने आए।बच्चों द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया ।बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तकला को सभी ने खूब सराहा ।
अतिथियो द्वारा बच्चों को फ्रूटी तथा भेंट वितरित की गई। पवन ने पहला कदम की सदस्यता गृहण की।पवन जी ने पहला कदम की सभी गतिविधियों की खूब प्रशंसा की।तथा इस कल्याणकारी कार्य में अपनी सहभागिता प्रमाणित की।
773 total views, 3 views today