पहला कदम के दिव्यांग बच्चे करेंगे ओलंपिक की तैयारी क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

Dhanbad: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के प्रांगण मे स्पेशल ओलंपिक भारत (जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, झारखंड ) के असिस्टेंट एरिया डाइरेक्टर श्री सतबीर सिंग सहोता तथा उनकी टीम सतनाम सिंग, अरुण प्रकाश दत्ता जी का आगमन हुआ।आज के मुख्य अतिथि धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा जी थे साथ ही बियाडा के विजय झा,मनजीत सिंग, सिम्फ़र के
पूर्व डायरेक्टर श्री अमलेंदु सिन्हा,कतरास एरिया 4 के महाप्रबन्धक श्री जितेन्द्र मल्लिक,वरिष्ठ प्रबन्धक आनंद जैन तथा गौतम मण्डल जी थे ।अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के प्रोग्राम की शुरुआत की गई।श्री सतवीर जी तथा उनकी टीम का उद्देश्य यंग एथलीट प्रोग्राम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को स्पेशल ओलंपिक से जोड़ना है। बच्चो को ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार कर के उन्हें खेल के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास के लिए तैयार कैसे किया जाये की जानकारी दी गई। आज कोच ट्रेनिंग प्रोग्राम भी किया गया जिससे कोच के द्वारा स्कूल मे बच्चों को रेगयूलर ट्रेनिंग दी जा सके। ओलंपिक मे खेले जाने वाले खेलो की बेसिक जानकारी दी गई अब पहला कदम के दिव्यांग बच्चे 2023 मे जर्मनी मे होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स के लिए तैयारी करेंगे ।पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल जी का सदैव यही प्रयास रहता है कि किस तरह से दिव्यांग बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।आज पहला कदम के दिव्यांग बच्चो को I k E A फॉउंडेशन के द्वारा स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया। पूरा पहला कदम आज के अतिथि एवम सतवीर जी की पूरी टीम का आभार प्रकट करते है।

 

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,286 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *