पहला कदम में दिव्यांग बच्चों ने मकर संक्रांति बड़े धूमधाम से मनायी।

 मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर धनसार धनबाद स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में दिव्यांग बच्चों ने मकर संक्रांति धूमधाम से मनायी।आज के आयोजन में बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था ADM धनबाद श्री शशी झा जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर BCCL DP. राम शंकर माहापात्रा जी ,श्रीमती रश्मि रेखा माहापात्रा जी ,श्री गिरधारी अग्रवाल जी ,श्रीमती संगीता अग्रवाल जी ,श्री सोमनाथ प्रुथी जी तथा हेल्पफुल ग्रुप के श्री अमित मित्तल जी,श्री संदीप गुप्ता जी ,तथा श्री रंजन कुमार ने बच्चों के साथ मकर संक्रांति धूमधाम से मनायी। श्री राम शंकर माहापात्रा जी ने कहा कि “आज इन बच्चों के बीच आकर यह अहसास हुआ कि इनमें भी जीने की उमंग है इनका उत्साह किसी भी मायने में सामान्य बच्चों से कम नही ।मैं अनीता जी तथा उनकी पूरी टीम की कोशिशो को देख रहा हूँ तथा मैं भी अब न बच्चों के लिए अवश्य ही अपना सहयोग दूंगा। “श्री शशी झा जी अब भावनात्मक रूप से इन बच्चों से जुङे है। अपनी हर छोटी बड़ी खुशियों मे इन बच्चों को साथ लेकर चलते है।दिव्यांग बच्चों के प्रति उनका प्रेम उनकी उदारता है। आज बङी ही आत्मीयता से उन्होंने सभी बच्चों को खाना खिलाया। श्री गिरधारी अग्रवाल जी की ओर से बच्चों को लेपटाॅप गिफ्ट किया गया। अतिथियों ने बच्चों के साथ मिलकर पतंग उङाई ।सभी अतिथीयो ने आज के कार्यक्रम की भरपूर प्रशंशा की।बच्चों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वादिष्ट दही चूङा तिलकुट तथा गरमागरम भोजन का लुत्फ उठाया।मीडिया ग्रुप का सक्रिय योगदान रहा। पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी इन बच्चों की उन्नति के लिए यथासंभव प्रयास कर रही है। आज उनकी पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Nationaltodaylive.com

Dhanbad ka no1 news portal

939 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *