पहला कदम स्कूल की चली मुहिम क्लिक करे और जाने।
नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार धनबाद में स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में आज दिनाँक 17-5-2018 को दिव्यांग बच्चों का u. d. id कार्ड बनाया गया जिसमे करीब 20 से ज्यादा बच्चो का कार्ड बनाया गया । पहला कदम के टीचर्स द्वारा आज तीसरे दिन भी ग्रामीण इलाकों मे रहने वाले दिव्यांग बच्चों के बारे मे पता कर उनके माता पिता को सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागृत करने की मुहिम चलाई जा रही है ।इस मुहिम के तहत उन्हें किस तरह से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है उनकी
जानकारी दी तथा उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया गया ।आज पहला कदम के टीचर्स के प्रयास से उन्हें ये जानकारी मिली की पहला कदम में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा एवं मुफ्त पढ़ाई दी जाती है ।आज भी 2 बच्चों का एड्मिसन पहला कदम मे कराया गया। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का यही उद्देश्य है की हर दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओ का लाभ मिले।ये जागरूकता अभियान पाॅच दिन तक चलेगा ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
855 total views, 2 views today