पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक राखियों का स्टाल आईआईटी आइएसएम में लगाया गया
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई राखियो के स्टाल की सभी ने जमकर तारीफ़ की। आईआईटी आइएसएम के डीपी शालीवान जी ,राम मनोहर जी, छवी सिन्हा जी ,सुमन राय जी तथा बबीता जी के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर स्टाल का उद्घाटन किया गया। उन्होनें लोगों से दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की अपील की।तथा बच्चों को शुभकामनाएं दी। बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु बीजेपी के कई दिग्गज नेता पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल जी,चंद्रशेखर सिंह जी, नितिन भट्ट जी तथा अन्य कई समाजसेवी सदस्यगण मौजूद थे।चंद्रशेखर जी ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा हमारे राष्ट्र की धरोहर है। प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा समाजसेवी निर्मला नंद कंस्टरक्शन एमडी रमा सिन्हा ने बच्चों की प्रतिभा को जन जन तक पहुंचने में अपना अमूल्य वक्तव्य दिया।रणविजयसिंह जी की धर्मपत्नी, समाज सेवी रेखा सिंह जी ने पहला कदम के इस कदम की खूब तारीफ़ की। सेजल तयाल जी ने अपने जन्मदिन के अवसर स्टाल में आकर इन बच्चों की राखियां तथा गिफ्ट आइटम खरीदकर इन्हें प्रोत्साहित कर मनाया। सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल तथा उनकी पूरी टीम ने सभीका अभिवादन हृदयपूर्वक किया। इस प्रकार सफलता के साथ स्टाल का कार्य सफल हुआ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,387 total views, 3 views today