पहले खड़ी ऑटो में जाकर कार ने मारी टक्कर अपनी गलती छुपाने के लिए कार मालिक ने ऑटो ड्राइवर को दम भर पीटा क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
संवादाता:- अमन कुमार
धनबाद:भूली के डी ब्लॉक शक्ति मार्केट के पास हुई एक खड़ी ऑटो में कार वाले ने मारा टक्कर। ऑटो वाला भूली डी ब्लॉक के रहने वाला है जिसका नाम राजीव कुमार है और कार चालक जिसका नाम चंदन यादव जो कि भूली बी टाइप का रहने वाला है और इसके अलावे दो लोग और कार में मौजूद थे और तीनों नसे में धुत थे फिर ये घटना के बाद तीनों लोगो ने मिल कर हॉकी की मदद से ऑटो की सीसे तोड़ कर काफी छतिग्रस्त किया और ऑटो चालक के घर मे पत्थर मारकर उसे बाहर बुलाया और मारपीट किया और जान से भी मारने की धमकी दिया इस बीच वार्ड संख्या 15 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू के नाम पर भी गालियाँ दिया। इस मौके पर स्थानीय निवासी वहां आ पहुंचे और भीड़ जुट गई ।
रंजीत कुमार का कहना है कि मेरे घर से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर चंदन यादव उसके पिता अवधेस प्रसाद जो भूली बी टाइप का रहने वाला है। ये घटना के बाद चन्दन ने मेरे घर पर मुझे ढूंढने आया था और इस समय कुछ काम से बाहर गया था और मुझे घर मे न पा कर ऑटो चालक से साथ मारपीट किया और मुझे भी जान से मारने की धमकी दी।
ऑटो चालक राजीव कुमार :- ये घटना के बाद मैं अपनी जान बचा कर भूली थाना पहुंच उस समय मेरे घर पर मेरी पत्नी और दो बच्चे थे और तीनों लोगो ने घुस कर मेरे घर के भी काफी समान को बर्बाद किया और आज सुबह जब मेरी पत्नी टहलने की लिए बाहर गई तो उनलोगों ने चालक की पत्नी को थाना में रिपोर्ट न करने की धमकी दो और कहा कि तम्हारे पति भूली में ही ऑटो चलाता है हमलोग उसका आना-जाना भी बंद करवा सकते है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,209 total views, 1 views today