पहले हुआ एक्शन फीर अशोक सिंह ने करवा दी दोनों की दोस्ती क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: काँग्रेस नेता और न्यूज पोर्टल के पत्रकार के बीच हुआ था कुछ तू तू में में जी हाँ में आप को बता दु की न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर अमित सिन्हा और कांग्रेस के नेता अभिजीत राज के बीच जिसमे न्यूज पोर्टल के पत्रकार अमित सिन्हा को छोटे भी लगी थी।
फीर हुआ दोनों में दोस्ती————
जैसे ही काँग्रेस नेता अशोक सिंह को ये बात की जानकारी मिली पहले दोनों को मिलाया खुशी खुशी आप देख सकते है तस्वीर में दोनों हाथ मिलाते हुए एक दूसरे से। दोनों मिलने के बाद काफी खुश दिखे।
में आप को बता दु की अमित सिन्हा लिखने में काफी माहिर और अच्छे पत्रकार भी है।
वही दूसरी और अभिजीत राज काँग्रेस के युवा नेता है। दोनों अपने जगह एक हस्ती है।
काँग्रेस में शामिल होते ही अशोक सिंह ने ये नेक काम कर दिया।
सूत्रों के माने तो दोनों एक दूसरे सब भूल कर मिल गए है।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
880 total views, 1 views today