पाकिस्तानी बल्लेबाज अफरीदी का रिकॉड तोड़ गेल बने सिक्ससर किंग क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS .con7909029958 .Santosh yadav
स्पोर्ट्स की खबर
NTL NEWS: वेस्टइंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल बने ICC के सिक्ससर किंग जी हाँ में आप को बता दु की ICC के तीनों फॉरमेट में 39 साल के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए सिक्ससर किंग बने। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले मुकाबले में गेल का चला बल्ला अपने इनिंग लगा दिया 12 छक्का क्रिस गेल ने 135 रन की पारी खेली जिसमे 12 छक्का लगाया। वेस्टइंडीज ये मुकाबला हार गई लेकिन गेल के नाम दर्ज हो गई ICC के सिक्ससर किंग।
ये भी पढ़े———
पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम था ये रेकॉर्ड तीनों फॉरमेट में सबसे ज्यादा 476 ODI में 351TEST में 52 T20 में 73
वेस्टइंडीज बल्लेबाज ने क्रिस गेल ने अफरीदी को पीछे करते हुए टॉप पर पहुँच गया।
ODI में अफरीदी ही सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी है अभी भी है। 351
वेस्टइंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल 3 फॉरमेट में 488 छक्के लगा कर टॉप पर है।
टेस्ट में 98, ODI में 287, T20 में 103
अब देखना होगा गेल का ये रिकॉड कौन तोड़ेगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
522 total views, 1 views today