पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज का नाम निर्मल महतो रखना धनबाद BJP पार्टी को हजम नही हो रहा है, JMM प्रवक्ता नीलम मिश्रा क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:शहीद निर्मल महतो के नाम पर पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज का नाम रखना भारतीय जनता पार्टी को हजम नहीं हो रहा है ,जिसके कारण ही धनबाद के सांसद ,और विधायक ,अल बल ब्यान बाजी कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में आज झारखंड प्रगति की ओर बढ़ रहा है और झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों को उनके शहादत के लिए उचित सम्मान दिया जा रहा है तो यह बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हो रही है क्योंकि ,इन्होंने ना झारखंड के लिए कुर्बानी दी ना ही अपनों की शहादत का दंश ही झेला है ।इन्हें तो बना बनाया हुआ झारखंड सिर्फ राज और भोग करने के लिए मिला है इन्हें क्या मालूम की शहादत क्या होती है। शहीद निर्मल महतो ने झारखंड आंदोलन को आवाज दी राज्य के लोगों को आंदोलन के प्रति प्रेरित किया और झारखंड अलग राज्य आंदोलन में संघर्ष करते-करते अपने प्राणों की कुर्बानी दी। झारखंड राज्य के विरोधियों के द्वारा उनकी हत्या की गई वैसे शख्स के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखना स्वागत योग्य एवं सराहनीय कदम है। सांसद और विधायक को इतना पता होना चाहिए कि आज जिस अलग राज्य में वह सांस ले रहे हैं ऐसे ही आंदोलनकारियों के कुर्बानी का परिणाम है जिस भारतीय जनता पार्टी ने शहर से लेकर रेलवे स्टेशन सड़क और चौक चौराहे तक का नाम बदल दिया वह आज एक शहीद के नाम को पचा नहीं पा रहे हैं। मेरा सांसद और विधायक से अनुरोध है कि अगर आप शहीद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपमानित भी ना करें इसका आपको कोई अधिकार भी नहीं है। लेकिन दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि झारखंड आंदोलनकारियों और झारखंड के लिए शहीदों के प्रति इनकी सोच कितनी नीच है और किस प्रकार की मानसिकता को लेकर यह लोग सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकते हैं दुखद है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,430 total views, 2 views today