पुराना बाजार में खुलेआम खुलते है कपड़े के दुकान बैंक मोड़ पुलिस आखिर क्या कर रही है? क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

पुराना बाजार के दुकानदारों को कोरोना का कोई ख़ौफ नही जी हाँ में आप को बता दु की पुराना बाजार में चलता है अपना कानून यहाँ केंद सरकार और राज्य सरकार आदेशो को लिया जाता है हल्के में आप तस्वीर के माध्यम से देख पाएंगे पुराना बाजार में कोई नियम नही चलता वहाँ सिर्फ उनका नियम चलता है।

ये भी पढ़े————-

सरकार के नियम की धज्जियां उड़ा कर खोले जा रहे हैं कपड़े ,श्रृंगार व जूते की दुकान

# प्रशासन के बिना इजाजत फिर से लगने लगा पुराना बाजार में खुलेआम सब्जी की दुकान

धनबाद । जी हां अभी झारखंड या पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है लेकिन इस बात की सीख लेने के लिए शायद कुछ लोग धनबाद में तैयार नहीं है, कि कोरोना किसी जाति धर्म या बड़े छोटों की जातियां उम्र नहीं देखती और उसे अपने कब्जे में ले लेती है। इसलिए जरूरत है सतर्क रहने की। कहने को तो धनबाद जिला प्रशासन ने झारखंड सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के लिए बनाए गए नियम कानून के अनुसार सभी नियम कानून को पालन करवा रहे हैं, लेकिन धनबाद का पुराना बाजार मानीये तो धनबाद के भविष्य के लिए कोरोना बम बनकर के साबित होने वाला है। जिला प्रशासन के द्वारा कपड़े दुकान एवं जूते दुकान के अलावा जिन्हें लॉकडाउन के दौरान नहीं खोलने की इजाजत है उन पर छापामारी की जा रही है, इसके बावजूद भी सभी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए धनबाद के पुराना बाजार में कपड़े दुकान जूते दुकान श्रृंगार की दुकान जिन दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खोलने की इजाजत नहीं है वे सभी दुकानें खोली जा रही है। यहां तक कि इन सभी दुकानों को खोलते हुए वहां के पुलिस प्रशासन भी देख रही है, पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां वहां से गुजर रही है, लेकिन किसी को भय नहीं है, क्योंकि कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुराना बाजार में भीड़ भी पहले की तरह लगने लगी है क्योंकि जिला प्रशासन ने सब्जी बेचने वालों को पुराना बाजार स्थित तेतुलतल्ला के मैदान में सब्जी बेचने का आदेश दिया था लेकिन वहां से भी 75% सब्जी बेचने वाले वापस पुराना बाजार के मुख्य मार्ग पर सब्जी बेचने लगे हैं,जिससे भीड़ और भी काफी बढ़ गई है । सोशल डिस्टेंसिंग की तो अब कोई बात ही नहीं रह गई सोशल डिस्टेंसिंग कहां और कैसे होती है यह पुराना बाजार में कोई आकर देखे। मान लीजिए कहीं से कोई भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अगर पुराना बाजार में आ गया तो पता नहीं धनबाद में किस तरह को रोना बम बनकर विस्फोट होगा ,और कितने लोग इसके चपेट में आएंगे यह कहना बहुत ही मुश्किल है। जो भी लोग कानून को ताक पर रखकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं और धनबाद की पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है यह बड़ा ही सोचनीय एवं गंभीर विषय है। पुराना बाजार के पानी टंकी से लेकर रेलवे स्टेशन के गेट, फाटक तक दुकाने इस तरह खुल गई है जैसे मानो कोरोना का संकट धनबाद से पूरी तरह चल गया हो, और अब धनबाद में किसी को कोरोना पकड़ेगा ही नहीं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अगर समय रहते इस पर कार्रवाई कर अंकुश नहीं लगाया तो निश्चित रूप से धनबाद झारखंड में जमशेदपुर से भी आगे निकल सकता है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

4,998 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *