पुर्व पार्षद निशार आलम बने धनबाद के जमा मस्जिद के महासचिव क्लिक करे जाने पूरी खबर
धनबाद: मदरसा इस्लामिया, टिकिया मोहल्ला में अंजुमन इस्लाह-उल-मुसलमीन(जामा मस्जिद,पुराना बाज़ार)की एक अहम बैठक अंजुमन इस्लाह-उल-मुसलमीन के अध्यक्ष जनाब मो०अफ़ज़ल खान की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन सोहराब खान ने किया,जिसमें मो०निसार आलम को अंजुमन इस्लाह-उल-मुसलमीन का नया महासचिव और मो०अफ़ज़ल(सब्बन)को अंजुमन का कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया,अंजुमन के सभी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद व्यक्त की गई के अध्यक्ष मो०अफ़ज़ल खान के साथ अंजुमन नई टीम अंजुमन को बुलंदियो की तरफ ले जाएगा,आज की बैठक में मो०मुमताज़ क़ुरैशी,हाजी मो०सम्मसुद्दीन साहब,हाजी मो०सगीर साहब,हाजी मो०शहाबुद्दीन साहब,हाजी,मो०मोहतसन साहब,हाजी हक़ सर,हाजी मो० इमरान साहब,मो०रफ़ीक़,हाजी मो०रिज़वान साहब,मो०जुबैर आलम,मो०इनायतुर रहमान,मो०इम्तियाज अहमद (प्रेस)मो०मुश्ताक़,हाजी मो०साबिर आलम साहब,हाज़ी मो०मक़सूद साहब,मो०साज़िद,मो०फ़ारूक़,मो०सलीम,हाजी मो०अखलाक अहमद,मो॰ क़ादिर साहब,मो॰ एकराम अन्सारी,मो०मुस्लिम,मो॰ मुश्ताक़ क़ुरैशी,मो॰ साजिद सर,मो०रिज़वान,मो०फ़ज़िल खान,मो०इम्तियाज अहमद,मो०इमरान अली(जीवा),मो०अफ़रोज़ खान,मो०अकबर हुसैन,मो०महफूज़ आलम मो॰इलयास साहब,मो०हाशिम, मो०क़य्यूम,मो० शाहिद,मो०इक़बाल,आदि सदस्य उपस्थिति थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
368,859 total views, 1 views today