पूजा से पहले साफ हो राजा तालाब। -रागिनी सिंह क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया झरिया के राजा तालाब का निरीक्षण
निजी सफाई कर्मियों को जल्द साफ करने का निर्देष
झरियाः ऐतिहासिक धरोहर राजा तालाबा का बुधवार दोपहर को विधायक संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान यहां जमीं जलकुंभी को देखकर कहा कि पूजा से पहले हर हाल में इस तालाब की सफाई होनी चाहिए। उन्होंने राजा गढ़ के मंदिर के घाट व लक्ष्मिनिया मोड़ स्थित षनि धाम के घाट को सप्तमी से पहले साफ करने को कहा। रागिनी सिंह ने कहा कि सप्तमी की सुबह यहां से कलष लेकर जाएंगे। ऐसे में अगर इन घाटों पर गंदगी रही तो श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि हर हाल में पूजा से पहले यह तालाब साफ हो जाना चाहिए। उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल को सफाई की पूरी जिम्मेवारी सौंपा है। रागिनी सिंह ने कहा कि आठ सालों से इस तालाब की सफाई कराई जा रही है। लेकिन इस बार दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक यह तालाब साफ साफ रहेगा। जिसके बाद इस तालाब के सौंदर्यीकरण पर विषेश ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान स्वरूप भट्टाचार्य, अखिलेष सिंह, बाबु जैना, रंजीत रवानी, अभिशेक सिंह, बप्पी बाउरी, छोटू सिंह, भोला सिंह, पप्पू षर्मा, सिद्धार्थ अंह, रघूराम कुमार आदि मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,190 total views, 1 views today